Skip to main content

What is Features of Java in Hindi

Write notes On Features of Java In Hindi 


Java Programming को अन्य Programming Language की तरह complex नहीं बनाया गया है।

v  Familiar Small & simple

v  Platform Independent & Portable

v  Complied & Interpreted

v  Object Oriented

v  Multithreding

v  Distributed

v  Robust and Secure

v  High performace

Platform Independent & Portable Programming Language

  1. Java Programming language एक Platform independent Computer Programming language होता है।
  2. Program में दिये गये निर्देशों को Byte code में convert किया जाता है।
  3.  Byte code किसी भी machine में run कराया जा सकता है।
  4. Other Programming language के Comparision में Java अधिक portable होता है।

Object oriented Programming Language

  1. Programming Language Java एक complete Oops language है।
  2. Without class create किये भी Programming किया जा सकता है, लेकिन class Oops का basic element होता है इसलिए हम class बनाना आवश्यक होता है।
  3. Complete Java program को हम object और class के द्वारा बनाते हैं।
  4. Java हमें class को package में रखने की सुविधा प्रदान करता है।

Compiled and Interpreted Programming language

  1. सामान्यत: किसी Programming Language में program को compile या interprete करके machine code में convert किया जाता है।
  2. Java compiler सर्वप्रथम machine code में convert होकर byte code में convert होता है जो किसी भी computer पर run कराया जा सकता है।

 

Multithreded Programming Language

  1. एक समय में multiple task को run कराने का कार्य किया जाता है
  2. एक Application के task complete होने से पहले ही अन्य Application का task start हो जाता है।
  3. यह facility graphical Application के Interactive performce में increment करता है।

Distributed Programming Language

  1. इसका use Network के application बनाने  किया जाता है।
  2. इसमें data तथा program दोनों को ही समान रुप से run कराने की capicity होती है।
  3. Java के program मुख्यत: Internet के लिए बनाये जाते हैं।
  4. Java data एवं code दोनों को share करने की facility proivide करता है।

Robust & Secure Programming Language

  1. Java में programming error को find करने के लिए Exception handler का use किया जाता है।
  2. इसके प्रयोग करने से system के crash होने की सम्भावना समाप्त हो जाती है।
  3. Java Programming Virus के होने को अलावा memory Access को varify करने कि facility provide करता है।

Comments

Popular posts from this blog

Q. What is Hypothesis ? And Write Qualities of a Good Hypothesis.

Hypothesis  notes English & Hindi Qualities of a Good Hypothesis.  

Article : गरीबों की बस रोडवेज vs कम्पनी की प्रचार गाड़ी

    गरीबों का हाल जैसा होता है, ठीक उसी प्रकार उ.प्र. रोडवेज बस भी अपनी दासता पर दुखड़ा सुनाते हुए  नजर आती है। सीट के अंदर पीले गद्दे दिखाई देते हैं, जैसे कोई पीला सोना लगा हुआ हो। खिड़की के बाहर लोहे की जाली लगी हुई है,उसके सीसे ऐसे हिलते,  जैसे कोई उसे अपनी बाहों में इस कदर जकड़ा हुआ हो और वह चाहता है कि कब मैं बाहर निकल जाऊं। इसकी खिड़कियाँ हिलते हुए खनखनाहट की आवाज लगाती हैं, जैसे कोई चूड़ी बेचने वाला सौदागर राह से गुजर रहा हो। जब किसी चंचल-सी सड़क से गुजरती तो इंसान मदमस्त होकर झूला झूलता है। ये अपनी धुन में बलखाती हुई ऐसे हिलते-मिलते नागिन की तरह फूँक मारती हुई आगे बढ़ती है। अगर कोई यात्री किसी बात को लेकर परेशान होता है तो ये उसको झकझोर करके रख देगी और वह अपना गम भी कुछ पल के लिए भूल जाता है। यदि कहीं जाम लग गया तो कोई दिक्कत नहीं, मुस्कुराते रहिए क्योंकि आप सफर कर रहे हैं।     इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होंगी।  कई वर्षों से मैं देख रहा हूं रोडवेज की वही खस्ताहाल ज़िंदगी न कोई रंगत न ही कोई रोशनी, न कोई रिपेयर ना कोई टाइम, अपने मन से ...

जीप की सवारी

चालीस से ज्यादा छोटे-बड़े गड्ढे जिनमें पानी के जमावड़े और टायर का छपाक से कूद जाना जैसे कोई तैराक तैरने के लिए हाथों को फैला रहा हो। जिधर गड्डा बड़ा हो उधर जाकर खुद को आनन्दित कर रहा हो। कई जगह खेतों में पानी ले जाने के लिए सुरंग खोदी जाती हैं, आने-जाने वाले राहगीरों के मुवायनों के लिए छोड़ दिया जाता है कि  शायद इससे भी पर्यटन का विकास हो।और सरकार की आय बढ़े तथा किसानों के हित के बारे में सोचा जाये। सड़क से धुल ऐसे उड़ती हैं मानों वो भी फगुआ के रंग में रंग करके गुलाल उड़ा रहे हो,कई गाड़ियां ओवरटेक करते हुए निकलती हैं मानो, कोई कार या बाईक किसी कम्पटीशन में हिस्सा लिए हो।   बारीक कण कई बार आंख में हुडदंग मचा जाती हैं,क्योंकि "बुरा न मानो होली है, भाई" ! Chahniya to Mugal Sarai Road चहनियां से मुगलसराय अर्थात प.दीन दयाल उपाध्याय नगर मार्ग पर मुश्किल है कि 2 से 3 km रोड सही हो,क्योंकि प्रत्येक कॉन्ट्रैक्टर को पंचवर्षीय योजना चलानी पड़ती है,वरना एक बार ढंग का रोड बनाकर भला कौन अपनी पेट पर लात मारे। कैली बाज़ार में रोड पर  एक छोटा-सा स्विमिंग तालाब भी बना हुआ है,जिसमें...