Skip to main content

विज्ञान के प्रश्न एग्जाम वाले भाग 11

Science Quiz #Static_Gk

  1. हड्डियों के निर्माण में ओसीन प्रोटीन को कितना प्रतिशत योगदान होता है?   38%
  2. मांसपेशियों और मसल का निर्माण किससे होता है?   प्रोटीन से
  3. किस प्रकार का अमीनों अम्ल शरीर के पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?   हिस्टीडीन अमीनों अम्ल
  4. प्रोटीन की कमी से मानव शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है?    वृद्धि विकास रुक जाती है
  5. मानव शरीर के निर्माण में सर्वाधिक मात्रा में भाग लेता है?   प्रोटीन 14%
  6. जब शरीर में ग्लूकोज की कमी होती तो संचित ऊर्जा के रुप में कार्य करती है?   वसा
  7. संतृप्त वसा किससे प्राप्त होती है?   जन्तुओं की चर्बी से
  8. असंतृप्त वसा किससे प्राप्त होती है?    सरसों, सूरजमुखी, मुंगफली के तेल से
  9. कोई भी वसा जिसे 20 डिग्री के नीचे लाया जाये और वह जम जाये, तो उसे क्या कहते हैं?    घी (न जमने पर वह तेल कहलाता है)
  10. वनस्पति घी की प्राप्ति किस प्रकार होती है ?    वनस्पति तेल के अतिरिक्त मात्रा में हाइड्रोजन मिलाने से
  11. व्युत्पन्न वसा का उदाहरण है?   स्टेराइड(यह  body की क्षमता के बढ़ाता है)
  12. विटामिन की खोज किसने किया?   फंक ने (चावल की परत मे से)-- B1 थायमीन
  13. वसा में घुलनशील विटामिन कौन से हैं?   A (RETINAL), D (Kailsiferol), E (Tokoferol),  K (Nefthokyulon)-----A D E K
  14. जल में घुलनशील वसा कौन से हैं?   B (थायमीन),  C  (एस्कार्बिक)
  15. विटामिन A  की कमी से कौन-सा रोग होता है?   जीरोफ्थैलमिया( dry Eyes)----रतौंधी नामक बामारी
  16. विटामिन A को कौन संचित करता है?  लीवर
  17. सूर्य की पराबैगनी किरणें शरीर के त्वचा पर पड़ती हैं, तो त्वचा से कौन-सा पदार्थ सक्रिय होता है?  इर्गोस्टेराल( विटामिन D में convert होता है)
  18. रिकेट्स बिमारी तथा गर्भास्थ शिशु के विकास में किस विटामिन की कमी से बाधा उत्पन्न हो  सकता है?  विटामिन D
  19. प्रजनन का विटामिन किसे कहा जाता है?   विटामिन E  को
  20. किस विटामिन को beauty सौन्दर्य का विटामिन कहते हैं?   विटामिन E  को
  21. अंकुरित अनाज में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?   विटामिन E
  22. विटामिन E  की कमी से कौन-सा रोग हो सकता है?   नपुंसकता, बांझपन तथा त्वचा संबन्धी रोग
  23. यकृत द्वारा प्रोथाम्बिन निर्माण को कौन प्रेरित करता है?   विटामिन K
  24. हीमोफिलिया किस प्रकार की बिमारी है?   Genetic(आनुवांशिक)
  25. चोट लग जाने पर रेशे के समान जाल कौन बनाता है?   फाइब्रिनोजन
  26. किस विटामिन की कमी से हृदय कि पेशियां कमजोर हो जाती है?   विटामिन B1 
  27. किलोसिस बिमारी से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है?   ओंट के कोण फट जाते है
  28. पित्त का प्रमुख कार्य क्या होता है?   पाचन के लिए इमल्सिकरण करना
  29. आमाशय में भोजन के जीवाणुओं को कौन नष्ट करता है?   HCL
  30. पचे हुए पदार्थों का अवशोषण किसके द्वारा होता है?   छोटी आंत द्वारा

Comments

Popular posts from this blog

Q. What is Hypothesis ? And Write Qualities of a Good Hypothesis.

Hypothesis  notes English & Hindi Qualities of a Good Hypothesis.  

Article : गरीबों की बस रोडवेज vs कम्पनी की प्रचार गाड़ी

    गरीबों का हाल जैसा होता है, ठीक उसी प्रकार उ.प्र. रोडवेज बस भी अपनी दासता पर दुखड़ा सुनाते हुए  नजर आती है। सीट के अंदर पीले गद्दे दिखाई देते हैं, जैसे कोई पीला सोना लगा हुआ हो। खिड़की के बाहर लोहे की जाली लगी हुई है,उसके सीसे ऐसे हिलते,  जैसे कोई उसे अपनी बाहों में इस कदर जकड़ा हुआ हो और वह चाहता है कि कब मैं बाहर निकल जाऊं। इसकी खिड़कियाँ हिलते हुए खनखनाहट की आवाज लगाती हैं, जैसे कोई चूड़ी बेचने वाला सौदागर राह से गुजर रहा हो। जब किसी चंचल-सी सड़क से गुजरती तो इंसान मदमस्त होकर झूला झूलता है। ये अपनी धुन में बलखाती हुई ऐसे हिलते-मिलते नागिन की तरह फूँक मारती हुई आगे बढ़ती है। अगर कोई यात्री किसी बात को लेकर परेशान होता है तो ये उसको झकझोर करके रख देगी और वह अपना गम भी कुछ पल के लिए भूल जाता है। यदि कहीं जाम लग गया तो कोई दिक्कत नहीं, मुस्कुराते रहिए क्योंकि आप सफर कर रहे हैं।     इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होंगी।  कई वर्षों से मैं देख रहा हूं रोडवेज की वही खस्ताहाल ज़िंदगी न कोई रंगत न ही कोई रोशनी, न कोई रिपेयर ना कोई टाइम, अपने मन से ...

जीप की सवारी

चालीस से ज्यादा छोटे-बड़े गड्ढे जिनमें पानी के जमावड़े और टायर का छपाक से कूद जाना जैसे कोई तैराक तैरने के लिए हाथों को फैला रहा हो। जिधर गड्डा बड़ा हो उधर जाकर खुद को आनन्दित कर रहा हो। कई जगह खेतों में पानी ले जाने के लिए सुरंग खोदी जाती हैं, आने-जाने वाले राहगीरों के मुवायनों के लिए छोड़ दिया जाता है कि  शायद इससे भी पर्यटन का विकास हो।और सरकार की आय बढ़े तथा किसानों के हित के बारे में सोचा जाये। सड़क से धुल ऐसे उड़ती हैं मानों वो भी फगुआ के रंग में रंग करके गुलाल उड़ा रहे हो,कई गाड़ियां ओवरटेक करते हुए निकलती हैं मानो, कोई कार या बाईक किसी कम्पटीशन में हिस्सा लिए हो।   बारीक कण कई बार आंख में हुडदंग मचा जाती हैं,क्योंकि "बुरा न मानो होली है, भाई" ! Chahniya to Mugal Sarai Road चहनियां से मुगलसराय अर्थात प.दीन दयाल उपाध्याय नगर मार्ग पर मुश्किल है कि 2 से 3 km रोड सही हो,क्योंकि प्रत्येक कॉन्ट्रैक्टर को पंचवर्षीय योजना चलानी पड़ती है,वरना एक बार ढंग का रोड बनाकर भला कौन अपनी पेट पर लात मारे। कैली बाज़ार में रोड पर  एक छोटा-सा स्विमिंग तालाब भी बना हुआ है,जिसमें...