Science Quiz #Static_Gk
- हड्डियों के निर्माण में ओसीन प्रोटीन को कितना प्रतिशत योगदान होता है? 38%
- मांसपेशियों और मसल का निर्माण किससे होता है? प्रोटीन से
- किस प्रकार का अमीनों अम्ल शरीर के पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है? हिस्टीडीन अमीनों अम्ल
- प्रोटीन की कमी से मानव शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है? वृद्धि विकास रुक जाती है
- मानव शरीर के निर्माण में सर्वाधिक मात्रा में भाग लेता है? प्रोटीन 14%
- जब शरीर में ग्लूकोज की कमी होती तो संचित ऊर्जा के रुप में कार्य करती है? वसा
- संतृप्त वसा किससे प्राप्त होती है? जन्तुओं की चर्बी से
- असंतृप्त वसा किससे प्राप्त होती है? सरसों, सूरजमुखी, मुंगफली के तेल से
- कोई भी वसा जिसे 20 डिग्री के नीचे लाया जाये और वह जम जाये, तो उसे क्या कहते हैं? घी (न जमने पर वह तेल कहलाता है)
- वनस्पति घी की प्राप्ति किस प्रकार होती है ? वनस्पति तेल के अतिरिक्त मात्रा में हाइड्रोजन मिलाने से
- व्युत्पन्न वसा का उदाहरण है? स्टेराइड(यह body की क्षमता के बढ़ाता है)
- विटामिन की खोज किसने किया? फंक ने (चावल की परत मे से)-- B1 थायमीन
- वसा में घुलनशील विटामिन कौन से हैं? A (RETINAL), D (Kailsiferol), E (Tokoferol), K (Nefthokyulon)-----A D E K
- जल में घुलनशील वसा कौन से हैं? B (थायमीन), C (एस्कार्बिक)
- विटामिन A की कमी से कौन-सा रोग होता है? जीरोफ्थैलमिया( dry Eyes)----रतौंधी नामक बामारी
- विटामिन A को कौन संचित करता है? लीवर
- सूर्य की पराबैगनी किरणें शरीर के त्वचा पर पड़ती हैं, तो त्वचा से कौन-सा पदार्थ सक्रिय होता है? इर्गोस्टेराल( विटामिन D में convert होता है)
- रिकेट्स बिमारी तथा गर्भास्थ शिशु के विकास में किस विटामिन की कमी से बाधा उत्पन्न हो सकता है? विटामिन D
- प्रजनन का विटामिन किसे कहा जाता है? विटामिन E को
- किस विटामिन को beauty सौन्दर्य का विटामिन कहते हैं? विटामिन E को
- अंकुरित अनाज में कौन-सा विटामिन पाया जाता है? विटामिन E
- विटामिन E की कमी से कौन-सा रोग हो सकता है? नपुंसकता, बांझपन तथा त्वचा संबन्धी रोग
- यकृत द्वारा प्रोथाम्बिन निर्माण को कौन प्रेरित करता है? विटामिन K
- हीमोफिलिया किस प्रकार की बिमारी है? Genetic(आनुवांशिक)
- चोट लग जाने पर रेशे के समान जाल कौन बनाता है? फाइब्रिनोजन
- किस विटामिन की कमी से हृदय कि पेशियां कमजोर हो जाती है? विटामिन B1
- किलोसिस बिमारी से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है? ओंट के कोण फट जाते है
- पित्त का प्रमुख कार्य क्या होता है? पाचन के लिए इमल्सिकरण करना
- आमाशय में भोजन के जीवाणुओं को कौन नष्ट करता है? HCL
- पचे हुए पदार्थों का अवशोषण किसके द्वारा होता है? छोटी आंत द्वारा
Comments
Post a Comment