Skip to main content

विज्ञान के प्रश्न एग्जाम वाले भाग 8

 Science Question Exam One Liner

  1. शराब का Ph मान होता है?  2.8 से 3.8 के बीच
  2. अश्रुगैस कहा जाता है?  क्लोरोपीक्रींन को
  3. ग्लूटेमिक एसिड पाया जाता है?  गेहूँ में
  4. ब्लीचिंग पाउडर के निर्माण में प्रयोग किया जाता है?  क्लोरीन को
  5. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में क्या पाया जाता है?  द्रव्यमान
  6. पृथ्वी की आयु मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?  यूरेनियम डेटिंग का
  7. फास्ज़िन का रासायनिक नाम क्या होता है?  कार्बोनिक क्लोराइड
  8. वायुयान बनाने में मुख्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है?  ड्यूरेलुमिन, मैग्रेनेलियम, और निकेलाय का
  9. आमतौर पर जलीय पारिस्थितिकी तंत्र बायोमास का पिरामिड कैसा होता है?  उल्टा
  10. वृक्ष तथा झाड़ियों का अध्ययन कहलाता है? अर्बोरिकलचर
  11. कुत्ता का वैज्ञानिक नाम क्या होता है?  Canis familiarise
  12. हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षरकता के बीच संतुलन बनाए रखता है?  फास्फोरस
  13. वे तत्व जिनकी परमाणु संख्या एवं द्रव्यमान संख्या दोनों भिन्न-भिन्न हो किंतु नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या समान हो-    समन्युट्रानिक कहलाती हैं
  14. विटामिन B3 की कमी से कौन सा रोग होता है?  पेलग्रा रोग
  15. विटामिन B6 की कमी से कौन सा रोग होता है?  एनीमिया
  16. चट्टानों पर उगने वाले पादप कहलाते हैं?  Lithophyte
  17. मानव शरीर की दूसरी  सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?  अग्नाशय
  18. अदरक कहलाता है?  प्रकंद
  19. पर्वतों के अध्ययन कहलाता है?  ओरोलॉज़ी
  20. बिजली उत्पादन में किस यूरेनियम का प्रयोग किया जाता है?  U-235
  21. 60 degree का मान फारेनहाइट में कितना होता है?  140 degree फारेनहाइट
  22. कृत्रिम उपग्रह को पृथ्वी से सुस्पष्ट ट्रैक किया जाता है?  डाप्लर प्रभाव द्वारा
  23. परिस्थितिक दबाव Atmospheric Pressure की इकाई कहलाती है ?  बार
  24. मैग्नीशियम का उपयोग होता है?  आतिशबाजी में
  25. कैडमियम का अयस्क है?  ग्रोनोकाइट
  26. एक तत्व में प्रोटानों का न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमशः 6 तथा 12 है, इस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितना होगा?  18
  27. विस्फोटक पदार्थों के नाम : Trinitro Toyline, Trynitro Glisrin, Trinitro Fenol, Dynamite
  28. उर्वरक को सीधे पौधे द्वारा आत्मसात किया जाता है?  पोटाश के क्लोराइट द्वारा
  29. वाल्डेयर द्वारा गुणसूत्र का नामकरण किया गया है?  1888 में
  30. उतपरिवर्तनवाद का सिद्धांत दिया गया?   ह्युगोडीब्रिज़


Comments

Popular posts from this blog

Q. What is Hypothesis ? And Write Qualities of a Good Hypothesis.

Hypothesis  notes English & Hindi Qualities of a Good Hypothesis.  

Article : गरीबों की बस रोडवेज vs कम्पनी की प्रचार गाड़ी

    गरीबों का हाल जैसा होता है, ठीक उसी प्रकार उ.प्र. रोडवेज बस भी अपनी दासता पर दुखड़ा सुनाते हुए  नजर आती है। सीट के अंदर पीले गद्दे दिखाई देते हैं, जैसे कोई पीला सोना लगा हुआ हो। खिड़की के बाहर लोहे की जाली लगी हुई है,उसके सीसे ऐसे हिलते,  जैसे कोई उसे अपनी बाहों में इस कदर जकड़ा हुआ हो और वह चाहता है कि कब मैं बाहर निकल जाऊं। इसकी खिड़कियाँ हिलते हुए खनखनाहट की आवाज लगाती हैं, जैसे कोई चूड़ी बेचने वाला सौदागर राह से गुजर रहा हो। जब किसी चंचल-सी सड़क से गुजरती तो इंसान मदमस्त होकर झूला झूलता है। ये अपनी धुन में बलखाती हुई ऐसे हिलते-मिलते नागिन की तरह फूँक मारती हुई आगे बढ़ती है। अगर कोई यात्री किसी बात को लेकर परेशान होता है तो ये उसको झकझोर करके रख देगी और वह अपना गम भी कुछ पल के लिए भूल जाता है। यदि कहीं जाम लग गया तो कोई दिक्कत नहीं, मुस्कुराते रहिए क्योंकि आप सफर कर रहे हैं।     इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होंगी।  कई वर्षों से मैं देख रहा हूं रोडवेज की वही खस्ताहाल ज़िंदगी न कोई रंगत न ही कोई रोशनी, न कोई रिपेयर ना कोई टाइम, अपने मन से ...

जीप की सवारी

चालीस से ज्यादा छोटे-बड़े गड्ढे जिनमें पानी के जमावड़े और टायर का छपाक से कूद जाना जैसे कोई तैराक तैरने के लिए हाथों को फैला रहा हो। जिधर गड्डा बड़ा हो उधर जाकर खुद को आनन्दित कर रहा हो। कई जगह खेतों में पानी ले जाने के लिए सुरंग खोदी जाती हैं, आने-जाने वाले राहगीरों के मुवायनों के लिए छोड़ दिया जाता है कि  शायद इससे भी पर्यटन का विकास हो।और सरकार की आय बढ़े तथा किसानों के हित के बारे में सोचा जाये। सड़क से धुल ऐसे उड़ती हैं मानों वो भी फगुआ के रंग में रंग करके गुलाल उड़ा रहे हो,कई गाड़ियां ओवरटेक करते हुए निकलती हैं मानो, कोई कार या बाईक किसी कम्पटीशन में हिस्सा लिए हो।   बारीक कण कई बार आंख में हुडदंग मचा जाती हैं,क्योंकि "बुरा न मानो होली है, भाई" ! Chahniya to Mugal Sarai Road चहनियां से मुगलसराय अर्थात प.दीन दयाल उपाध्याय नगर मार्ग पर मुश्किल है कि 2 से 3 km रोड सही हो,क्योंकि प्रत्येक कॉन्ट्रैक्टर को पंचवर्षीय योजना चलानी पड़ती है,वरना एक बार ढंग का रोड बनाकर भला कौन अपनी पेट पर लात मारे। कैली बाज़ार में रोड पर  एक छोटा-सा स्विमिंग तालाब भी बना हुआ है,जिसमें...