बिजली बिल और मीटर एक बात कहें, 'हर घर विद्युत योजना' कमाल की स्कीम है साहेब, साब जी मुफ्त का देश भर में कनेक्शन बाट चुके हैं। ज्यादा दिक्कत तो नहीं, लेकिन उ जो लगाने वाला आया था न 2000 रुपय्या लिया। मीटर लगाकर चला गया,हर महीने आता है एक रसीद थमा कर चला जाता है, जब रसीद पर ध्यान किया तो मालूम चला कि ई तो बहुते बड़ा धोखा किया जा रहा है। हर महीने 135 रुपये ऐसे ही ले लिया जाता है यानी एक साल का 1620 रुपये और 5 पांच वर्ष का 8100 रुपये गया। खैर इस महीने मीटर वाले भईया आये थे,कह गये कि अगले महीने से 180 रुपये चार्ज किया जाएगा,मतलब एक वर्ष में 2160 रुपये और पांच वर्ष का 10800 रुपये।और आप जितना use करेंगे उसका अलग लगता रहेगा। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आये या न आये,दो से अधिक दिनों तक गुल है, कोई जवाब देने वाला भी नहीं, कब बनेगा नहीं मालूम; मैसेज तो दूर की बात है साहेब। toll-free नम्बर पे बात किया गया तो मालूम चला कि गांव में 18 घंटे बिजली रहने का वायदा किया गया है। अपने देश की अधिकांश गिद्ध मीडिया कभी चीन की सैर करता है या पाकिस्तान पर बम गिरात...
सामाजिक मुद्दे और कम्प्यूटर से सम्बन्धित Notes